
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फर्जी वीडियो मामले में आरोपी जगमन समरा ने एक और वीडियो वायरल कर पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दी है। समरा ने कहा है कि “उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता” और खुद को कनाडा का स्थायी नागरिक बताया है। वहीं, पंजाब की साइबर पुलिस और स्टेट क्राइम ब्रांच इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर को समरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री मान से जुड़े दो फर्जी पोस्ट शेयर किए थे, जो बाद में फेसबुक से हटा दिए गए। जांच में सामने आया कि ये पोस्ट विदेश से अपलोड किए गए थे। आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं, लेकिन कनाडा सरकार उसे भारत को कभी नहीं सौंपेगी क्योंकि, उसके अनुसार, “सुपुर्दगी सिर्फ गंभीर अपराध या हत्या जैसे मामलों में होती है।”
जगमन समरा ने एक अन्य पोस्ट में यह भी दावा किया कि वह फरीदकोट से जेल तोड़कर भागा था, और पंजाब पुलिस से अपील की कि उसके गांव की महिलाओं को परेशान न किया जाए, क्योंकि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
इस बीच, भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच एक सिटिंग जज से करवाने की मांग की है और मुख्यमंत्री से इस विषय पर सार्वजनिक रूप से सफाई देने को कहा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की लोकेशन और डिजिटल ट्रेल ट्रैक करने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढे़ – MP : भाजपा नेता पर कोतमा बस स्टैंड पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद घटना










