
लखनऊ डेस्क: MG मोटर ने अपनी छोटी हैचबैक कार, MG कॉमेट का नया स्पेशल एडिशन, ‘ब्लैकस्टॉर्म’ लॉन्च किया है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है और इसमें कुछ खास नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट किए गए हैं.
MG कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म की कीमत
इस नए स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है यदि आप बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऑप्शन का चयन करते हैं. इस ऑप्शन में, आपको बैटरी का किराया प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप पूरी कीमत देकर कार खरीदते हैं, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये होगी. यह मॉडल आपको एमजी कॉमेट के एक्सक्लूसिव एफसी ट्रिम से 13,000 रुपये ज्यादा महंगा पड़ेगा, और बैटरी-एज-ए-सर्विस के साथ तो यह 30,000 रुपये महंगा होगा. हालांकि, बैटरी-एज-ए-सर्विस ऑप्शन के साथ आपको कम upfront भुगतान करना होगा.
एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म की बुकिंग
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है, और इसके लिए आपको 11,000 रुपये की शुरुआती पेमेंट करनी होगी. इस कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली कार को शहर में यात्रा के लिए आदर्श माना जाता है.
क्या है स्पेशल एडिशन में नया?
इस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में आपको स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम मिलेगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है. इसके नेम लोगो को डार्क क्रोम फिनिश और इंटरनेट इंसाइड बैज को ब्लैक पेंट थीम में डाला गया है. साथ ही, इसमें रेड कलर की हेडलाइन्स और ब्लैक फिनिश वाला इंटीरियर्स भी दिया गया है.
बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म में 17.4 kWh की बैटरी पैक मिलेगी, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है.
इस कार का लुक और फिचर इसे प्रीमियम बनाता है, और इसकी टाटा टिएगो ईवी जैसी अन्य इलेक्ट्रिक कारों से टक्कर होगी. एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है अगर आप एक किफायती, इलेक्ट्रिक और सिटी ट्रैवल के लिए आदर्श कार की तलाश में हैं.