New Rule : प्रयागराज मंडल में शुरू होगी नई व्यवस्था, स्टेशन पर बैग-बक्से तौलने की तैयारी

प्रयागराज। अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपने सामान को लेकर और सतर्क रहना होगा। रेलवे ने हवाई यात्रा की तर्ज पर लगेज जांच की नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत स्टेशन में प्रवेश से पहले यात्रियों के बैग और बक्से तौले जाएंगे। तय सीमा से अधिक वजन या आकार होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

यह व्यवस्था चालू वित्तीय वर्ष में शुरू की जाएगी। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मीरजापुर, अलीगढ़ और टूंडला सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाई जा रही हैं।

रेलवे ने श्रेणीवार सामान की सीमा भी तय कर दी है—एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो, एसी टू में 50 किलो, एसी थ्री और स्लीपर में 40 किलो, जबकि जनरल डिब्बे में केवल 35 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होगी।

सीमा से अधिक सामान बिना बुकिंग के लाने पर छह गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भारी-भरकम लगेज पर नियंत्रण रखने के लिए लागू की जा रही है।

सिर्फ वजन ही नहीं, बल्कि बैग का आकार भी जांच के दायरे में रहेगा। यानी, हल्का सामान होने पर भी यदि वह ज्यादा जगह घेरता है तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें