बिहार में नया सियासी पोस्‍टर वार, इस जंग में कांग्रेस ने भी बढाया कदम से कदम

तीखी होने लगी है बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शुरू हुई पोस्टर की जंग

पोस्टरवार में कांग्रेस ने भी मारी एंट्री, सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद फैली गंदगी पर की चोट

पटना  । बिहार विधानसभा के चुनावी वर्ष में सत्तापक्ष और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच शुरू हुआ पोस्टरवार अब और अधिक तीखा होने लगा है। नीतीश सरकार पर अपनी विफलताओं का ठीकरा चूहों के मत्थे मढ़ने वाले राजद के पोस्टर के जवाब में रविवार को लालू परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और मुकदमों को लेकर तीखा प्रहार किया है। इस बीच जदयू और राजद के बीच चल रहे पोस्टर वार में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है। रविवार को कांग्रेस ने भी सफाई कर्मियों की हड़ताल और शहर में फैली गंदगी को लेकर हमला किया है।

जदयू ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए लालू परिवार के अंदर चल रही भ्रष्टाचार की अंतहीन कहानी वाला पोस्टर जारी किया है। जदयू की तरफ से राजधानी पटना में ये पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें तेजस्वी यादव को सिंहासन पर बैठा दिखाया गया है और तेजस्वी के पीछे लालू यादव को भी दिखाया गया है। जदयू ने अपने नए पोस्टर में लालू परिवार के लिए घपला, घोटाला और इरादा शब्दों का इस्तेमाल कर हमला बोला है।

जदयू की तरफ से स्लोगन दिया गया है भ्रष्टाचार के जन्मदाता, घोटालों की निशानी, संपत्ति बटोरने की अंतहीन कहानी। नए पोस्टर से जदयू ने लालू परिवार से पूछा है कि बिल्लियां कब से दूध की पहरेदारी करने लगी हैं? तेजस्वी यादव को लेकर जदयू ने नए पोस्टर में जो सवाल उठाए हैं, उनमें फर्जी कंपनियों के जरिए अकूत बेनामी संपत्ति, दान के मुखोटे से जमीन और मकान हथियाने के गोरखधंधे, 141 भूखंड 30 फ्लैट और पांच मकान अर्जित करने की बात कही गई है।

जेडीयू ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने तीन पीढ़ियों के लिए संपत्ति का इंतजाम कर लिया है। संपत्ति बटोरने की लीला निराली है क्योंकि लालू परिवार तो मुझे जमीन दो मैं तुम्हारा काम करूंगा की नीति पर चलता है। जदयू ने लालू परिवार के रंग चोखा करने वाले इस नायाब नुस्खे को लेकर जोरदार हमला बोला है।

उधर, राजद और जदयू के पोस्टर में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कांग्रेस ने भी नीतीश सरकार पर अब पोस्टर के जरिय हमला बोलना शुरू किया है। कांग्रेस ने रविवार को जारी अपने पोस्टर में राज्य के विभिन्न नगर निकायों में सफाईकर्मियों की हड़ताल को मुद्दा बनाया है। उसने पोस्टर जारी कर कहा है कि कूड़े के ढेर पर बिहार बैठा है। बिहार में हत्या, लूट, डकैती ही व्यापार है। बिहार में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें