
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को अमरावती में संयुक्त रूप से 15 नए बैंक और बीमा कंपनी कार्यालयों की आधारशिला रखी।
आंध प्रदेश के दौरे पर गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती सीड एक्सेस रोड पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफिस का शिलान्यास मिलकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीतारमण ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।
वित्त मंत्री कार्यालय के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) सहित कई अन्य बैंकों के कार्यालयों की आधारशिला रखी गई है। राज्य सरकार के अनुसार इनमें 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे 6,541 नई नौकरियों का सृजन होगा।















