तस्करी का नया तरीका उजागर : अचार के डिब्बों में छिपाई 283 शराब की बोतलें बरामद

लखनऊ। यूपी से बिहार शराब भेजने का क्रम बदस्तूर जारी है। बिहार में बढ़ रही शराब की मांग को देखते हुए शराब के तस्करों ने नया फार्मूला इजाद किया और बिहार के लिए शराब को अचार के टिन में भेजने का कारनामा अंजाम दे दिया जिसे वाराणसी पार्सल कार्यालय मेेेेेेें आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शराब और एक तस्कर को पकड़कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वाराणसी स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में नियमित जांच के दौरान एक बड़ा अनियमित प्रकरण पकड़ा गया। वाराणसी से पटना के लिए भेजे जा रहे 16 पैकेट 32 टिन अचार के रूप में बुक सामान को जब लगेज स्कैनर मशीन से जांचा गया तो उसमें 283 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतलों को देखकर तुरंत ही जांच की गयी। आरपीएफ व जीआरपी ने जब इसकी बुकिंग के बारे में पता लगाया तो शराब तस्कर तो मौके से भाग निकले लेकिन एक व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में लिया गया है जांच अभी जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें