
Delhi : पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से, पश्चिम जिला पुलिस ने “We Care, Band Display” शीर्षक के तहत एक शानदार सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 04 अक्टूबर 2025 को गोविंद बिहारी लाल पार्क, विकासपुरी और 05 अक्टूबर 2025 को सत्यवती पार्क, जनकपुरी में आयोजित हुआ। इस पहल का मुख्य लक्ष्य समाज के विभिन्न वर्गों—वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों, महिलाओं और युवाओं—में सुरक्षा, सशक्तिकरण और सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
दिल्ली पुलिस बैंड और विशेष प्रदर्शन
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस बैंड, SWAT टीम, सशक्ति डेमो और रोड सेफ्टी वैन डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन हुआ। दिल्ली पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति और जोश से भरपूर धुनों के साथ माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
साइबर जागरूकता और सड़क सुरक्षा सत्र
साइबर पुलिस स्टेशन, पश्चिम जिला के SI अंकुर और SI योगेश ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव पर एक आकर्षक सत्र आयोजित किया।
ट्रैफिक पुलिस के ASI दिनेश शर्मा ने यातायात अनुशासन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।
महिला सशक्तिकरण के लिए आत्मरक्षा प्रदर्शन
महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए SPUWAC की HC कविता और HC पूनम ने लाइव आत्मरक्षा प्रदर्शन प्रस्तुत किया। उन्होंने सरल आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया और महिलाओं को इनका अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
“ड्रग्स को ना कहें” पर नुक्कड़ नाटक
25 सदस्यों की एक पेशेवर टीम ने “Say No to Drugs” विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक ने युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
ड्रग फ्री वेस्ट दिल्ली पहल
कार्यक्रम में जनता को ड्रग फ्री वेस्ट दिल्ली हेल्पलाइन (व्हाट्सएप नंबर: 6828401608) के बारे में जानकारी दी गई और नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की सूचना साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
वरिष्ठ नागरिकों और समुदाय की भागीदारी
कार्यक्रम में लगभग 150-200 लोग उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, RWA/MWA सदस्य, विद्यार्थी और स्थानीय निवासी शामिल थे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटिजन हेल्प काउंटर लगाया गया, जहां पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को प्लास्टिक आईडी कार्ड वितरित किए गए।
सुरक्षित समाज के लिए सामूहिक प्रयास
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, SPUWAC ट्रेनर्स, साइबर पुलिस टीम और नुक्कड़ नाटक कलाकारों के सक्रिय सहयोग से संभव हुआ। समापन के दौरान पुलिस और जनता के बीच एकता, सहयोग और जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया।
पश्चिम जिला पुलिस, माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के “We Care Initiative” के तहत, समाज को सुरक्षित, सशक्त और नशामुक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराती है। यह समुदाय के साथ मिलकर एक बेहतर, सुरक्षित और जागरूक दिल्ली के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान