
New GST Rules : आर्थिक सुधारों को नई दिशा देने के उद्देश्य से जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है। इससे पहले जीएसटी काउंसिल ने 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म करने के फैसले पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी।
इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान उन्होंने जीएसटी में सुधार के बारे में बात की थी। जीएसटी दरों में बदलाव से आम आदमी, किसानों और मध्यम वर्ग को मिलेगा सीधा लाभ होगा। यह फैसला महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए राहत देने वाला और अर्थव्यवस्था की मजबूती वाला कदम साबित हो सकता है।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आम लोगों की जिंदगी आसान बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने का विस्तृत मसौदा तैयार किया था। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने जीएसटी दरों में कटौती और सुधारों पर केंद्र सरकार के मसौदे पर सामूहिक मंजूरी दी।
यह भी पढ़े : सीतापुर : गौशाला में तेंदुए ने तीन दिन में दो बछड़ों को बनाया शिकार, महोली में बाघिन ने कुत्ते पर बोला हमला