Galaxy Ring में टेंपरेचर मापने का नया फीचर, Samsung ने पेटेंट से किया खुलासा

लखनऊ डेस्क: Samsung अपने गैलेक्सी रिंग में एक नया सेंसर जोड़ने की योजना बना रही है, जो टेंपरेचर मापने का काम करेगा। एक हालिया पेटेंट से यह खुलासा हुआ है कि यह सेंसर खास तरीके से हाथ घुमाने पर एक्टिव हो जाएगा और इसका डेटा Samsung हेल्थ ऐप पर दिखाई देगा। पिछले साल Samsung ने गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया था, जो स्मार्टवॉच के कई फीचर्स से लैस है। अब कंपनी इसे और उपयोगी बनाने के लिए नए फीचर्स जोड़ने पर काम कर रही है।

गैलेक्सी रिंग के मौजूदा मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर है, लेकिन यूजर इसे अपनी इच्छा से एक्टिव नहीं कर सकता। यह सेंसर महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकल का अनुमान लगाने के लिए सोते वक्त उनके शरीर के तापमान को मापता है। हालांकि, नए मॉडल में यह फीचर बदल सकता है, और यूजर इसे अपनी मर्जी से एक्टिवेट कर सकेंगे। यह नया सेंसर रिंग के अंदर की तरफ होगा और इसके परिणाम Samsung हेल्थ ऐप पर दिखेंगे।

पेटेंट के मुताबिक, इस सेंसर की मदद से यूजर दूसरों का टेंपरेचर भी माप सकेंगे। इसके लिए उन्हें रिंग को दूसरे व्यक्ति के माथे पर रखना होगा। इसके अलावा, सैमसंग रिंग में अलर्ट सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है। वर्तमान मॉडल में कोई हेप्टिक मोटर या अलर्ट सिस्टम नहीं है, लेकिन आने वाले मॉडल में कंपनी इसे वाइब्रेशन के जरिए यूजर को अलर्ट करने की क्षमता प्रदान कर सकती है। यदि किसी यूजर का तापमान ज्यादा हो और उसे मदद की जरूरत हो, तो रिंग वाइब्रेट करके उसे अलर्ट कर सकती है।

हालांकि, यह टेंपरेचर मापने वाला फीचर अभी तक केवल पेटेंट के कागजों में है और इसकी बिक्री के लिए उपलब्ध होने की कोई गारंटी नहीं है। कई बार कंपनियां पेटेंट को भविष्य के लिए सुरक्षित रखती हैं, इसलिए इस फीचर के लॉन्च के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब