नई दिल्ली : बदला लेने के लिए कर दी युवक की हत्या, मामा-भांजे गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास युवक की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मामा-भांजे काे गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपित अभी फरार है। जांच में सामने आया कि पूरी वारदात बदले की नीयत से अंजाम दी गई।

पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने शुक्रवार को बताया कि 17 नवंबर की शाम पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक युवक मृत पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें एक 32 वर्षीय युवक का शरीर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। गले पर गहरा कट था। मौके से युवक का मोबाइल और अन्य सामान भी गायब था। जांच में मृतक की पहचान बसई दारापुर निवासी अंगद के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में मृतक को आखिरी बार अमर और उसके रिश्तेदार सत्येन्द्र के साथ देखा गया था। इस आधार पर पुलिस ने दोनों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। जल्द ही पुलिस ने पहले सत्येन्द्र को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि हत्या में अमर का पिता हरीश चंद्र भी शामिल था और पूरी वारदात उसकी जानकारी में हुई। पुलिस ने तुरंत उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक अंगद ने अमर की बहन से दोस्ती कर ली थी और वह लगातार उससे अभद्र व्यवहार कर रहा था। वह फोन पर अपमानजनक संदेश भेजता था और कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो लीक करने की धमकी देता था। कई बार समझाने–बुझाने के बावजूद जब वह नहीं माना, तो अमर और उसके परिवार ने बदला लेने का फैसला किया। अमर 14 नवंबर को दिल्ली आया और सत्येन्द्र के घर रुका।

पुलिस अधिकारी के अनुसार 16 नवंबर की शाम दोनों अंगद के कमरे में पहुंचे, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरा लगा देखकर उन्होंने तुरंत वारदात को अंजाम नहीं दिया। इसके बाद दोनों ने अंगद को शराब पीने और मामला सुलझाने के बहाने कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास लेकर गए। शराब पीने के दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों ने अंगद को काबू किया और पेपर कटर से उसका गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों तुरंत दिल्ली से फरार हो गए। इस दौरान अमर के पिता हरीश चंद्र लगातार फोन पर दोनों के संपर्क में था और हत्या की योजना में पूरी तरह शामिल रहा।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ पेपर कटर चाकू, मृतक का मोबाइल फोन और आरोपित सत्येन्द्र के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हरीश चंद्र (56) और सत्येन्द्र चौधरी (39) के रूप में हुई है, जो आपस में मामा–भांजा हैं और दोनों कीर्ति नगर में ही काम करते हैं। पुलिस उपायुक्त के अनुसार मुख्य आरोपी अमर अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : SIR बना जानलेवा, BLO क्यों कर रहें सुसाइड?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें