
नई दिल्ली : महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में तत्काल प्रभाव से केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग को सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, एसआई नीतू बिष्ट को फिलहाल हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस की टीम अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि इस भ्रष्टाचार में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल है या नहीं।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।