New Delhi : स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के विषय पर वार्ड समिति की हुई बैठक

New Delhi : दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं के विषय पर चर्चा करने को लेकर बैठक बुलाई गई, लेकिन बैठक में समस्याओं पर चर्चा करने से पहले चेयरमैन पुनीत शर्मा समेत प्रत्येक पार्षदों ने उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा और प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर की प्रशंसा करते कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में रोजाना अतिक्रमण की समस्या पर कार्यवाई को होता देख क्षेत्र की जनता बेहद ही खुश है, क्योंकि जिस दिन से उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने जोन का कार्यभार संभाला है, उस दिन से अतिक्रमण हटाने अभियान चलाकर कार्रवाई लगातार जारी है।

आज नतीजा यह है कि मुख्य मार्ग और वार्डो को अतिक्रमण की समस्याओं से निजात मिल चुकी है। चेयरमैन पुनीत शर्मा ने उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा और प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर की तारीफ करते हुए बैठक की शुरुआत की गई, इस दौरान पार्षद मोहिनी जीनवाल ने नगर निगम के अधीन सरकारी स्वामी दयानंद अस्पताल में एमएस पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में एमएस की अनदेखी के कारण डॉक्टर और नर्स स्टाफ पीड़ित मरीजों का उपचार करने में विफल हो रहे हैं। एक पीड़ित गर्भवती महिला को बच्चा होना था, लेकिन अस्पताल परिसर में गर्भवती महिला को उपचार तक नहीं मिल पा रहा था। पार्षद जीनवाल ने उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रात को 12 बजे उपायुक्त को फोन करके सूचित किया गया, तब जाकर पीड़ित गर्भवती महिला को सही से उपचार मिल पाया। वार्ड समिति बैठक में चारों तरफ उपायुक्त और प्रशासनिक अधिकारी की प्रशंसा से पूरा हॉल गूँज उठा, लेकिन इस प्रांशसा में सहायक आयुक्त हेमराज मीणा हर बार की तरह पीछे रह गए, सभी पार्षद ने उधान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पानी की मोटर खराब होने के कारण पार्कों की दुर्दशा बिगड़ी हुई है, साथ ही पार्कों में सफाई व्यवस्था के नाम पर खानी पूर्ति की जा रही है। अधिकतर पार्कों से माली गायब रहते हैं, जिस कारण पार्कों में पेड़ो की छटाई और घास तक नहीं कट पा रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्रीय जनता पार्कों में घूम नहीं पा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का ख़ामियाज़ा क्षेत्रीय पार्षदों को भुगतना पड़ता है।

पार्षद प्रमोद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा मालिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन टिप्पर चालक की लापरवाही के कारण घरों से कूड़ा नहीं उठा पा रहा है, जिस कारण क्षेत्र में गंदगी का आलम बना रहता है। उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने चेयरमैन और हर पार्षदों को आश्वासन दिलाया है कि बहुत जल्द पार्कों की दर्शा में सुधार कर लिया जाएगा, साथ ही साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वार्डो को साफ सुथरा बनाया जा सके, उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कामो में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी क्षत्रीय पार्षदों के प्रति अपने-अपने कामो पर खरा उतरते रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें