
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की टीमों ने proclaimed offenders और absconders के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चार फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से अदालत की कार्यवाही से बच रहे थे।
थाना पालम विलेज, वसंत विहार, सागरपुर और डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ की टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। थाना पालम विलेज की टीम ने अशोक कुमार (निवासी सागरपुर) को गिरफ्तार किया, जो न्यायालय द्वारा घोषित अपराधी था। थाना वसंत विहार की टीम ने गोवा निवासी संदेष साईनाथ नर्वेकर को पकड़ा, जो लंबे समय से फरार था।
थाना सागरपुर की टीम ने राहुल (निवासी दुर्गा पार्क, सागरपुर) को गिरफ्तार किया, जो मुकदमे की सुनवाई से बच रहा था। वहीं स्पेशल स्टाफ की टीम ने तकनीकी व मैनुअल सूचना के आधार पर गाज़ियाबाद से अजाब सिंह शर्मा (निवासी फतेहपुर बेरी) को दबोचा। सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया है। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस का यह अभियान फरार, घोषित अपराधियों और पैरोल/जमानत जम्पर्स के खिलाफ जारी है।