New Delhi : रेलवे स्टेशन से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य सुरक्षाबलों की गिरफ्त में

New Delhi : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ियों के एसी कोच से बड़ी संख्या में महिलाओं का पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ करने वाली एक गिरोह को रेल सुरक्षाबलों द्वारा धर दबोच लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल पोस्ट और मंडल मेहनती टॉपब टीम व सीआईबी दिल्ली-ईस्ट द्वारा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के (एसी) कोचों से लेडीज पर्स, लैपटॉप,मोबाइल व सामान चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार, निरीक्षक करण सिंह रेलवे सुरक्षा बल, शाहदरा निरीक्षक शिवदयाल मीणा के दिशा निर्देशन में संयुक्त रूप से टीम का गठन कर टीम द्वारा पुरानी दिल्ली स्टेशन एरिया में तैनात किए गए, पुलिस कर्मी बिजेंदर, कांस्टेबल प्रशांत रेलवे सुरक्षा बल, एएसआई कुलदीप सिंह, विकास वर्मा, यशपाल सीईबी डीएलई-ईस्ट, अपराध रोकथाम ड्यूटी में रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली पर तैनात थे, जब कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर 10 पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति पर शक होने पर उसका बैग चेक किया गया, तो उसके अंदर एक एचपी कंपनी का लैपटॉप तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला। पुलिस द्वारा पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद सख्ती से पूछने पर बताया कि उसने यह बैग सुबह एक एक्सप्रेस गाड़ी से चोरी किया था।

आरोपी ने अपना नाम शब्बीर उर्फ कांचा पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 25 वर्ष निवासी ई -ब्लॉक जे.जे कॉलोनी बवाना बताया है। आरोपी को पकड़कर जीआरपी पुलिस को सुपुर्द कर किया गया, जिसके बाद जीआरपी पुलिस द्वारा पूछ्ताछ करने के बाद मामला से दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र जीआरपी पुरानी दिल्ली द्वारा की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें