नई दिल्ली : नकली पुलिस बनकर की लूटपाट, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर बाइक लूटने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से लूटी गई हीरो स्प्लेंडर बाइक और वारदात में इस्तेमाल बजाज एंटाइसर बाइक भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक घटना 26 जून की शाम 7:10 बजे की है, जब पीड़ित अमरपाल सिंह जो जीएमआर में सिक्योरिटी गार्ड हैं। वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से ड्यूटी पर एरोसिटी जा रहे थे। महिपालपुर अंडरपास के पास उन्हें तीन युवकों ने रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया। इन युवकों ने उन्हें तेज़ रफ्तार से बाइक चलाने का आरोप लगाकर बाइक की चाबी छीन ली। जब अमरपाल ने पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो उन्हें गालियां दी गई और थप्पड़ मारा। इसके बाद एक युवक बाइक लेकर भाग गया। जबकि दो आरोपित दूसरी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों ने करीब 250–300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में लुटेरों की बाइक का नंबर सामने आया, जो शकरपुर निवासी सिद्धार्थ के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पूछताछ में सिद्धार्थ ने बताया कि बाइक उसने करीब एक साल पहले अपने परिचित गरवित शर्मा को दी थी। पीड़ित से भी सिद्धार्थ की पहचान कराई गई, जिसने बताया कि वह आरोपित नहीं है। इधर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए गरवित शर्मा उर्फ सनी (25) को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने अपने दोस्तों प्रशांत और अनिकेत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने शराब पीने के बाद “कुछ मज़ेदार करने” की योजना बनाई। तभी उन्हें यह विचार आया कि फर्जी पुलिस बनकर किसी से बाइक छीनी जाए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पालम निवासी गरवित शर्मा उर्फ सनी (25), प्रशांत कुमार (22) और अनिकेत सिंह (23) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: (अपडेट) उत्तरकाशी में भूस्खलन से बड़ा हादसा, नाै लापता श्रमिकों के नाम जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें