
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज एक नीले रंग के लावारिस सूटकेस में बम होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ता के पहुंचते ही तमाशबीनों का मजमा लग गया। जांच में सूटकेस में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, सुबह 8 बजे एक कॉल प्राप्त हुई। बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 8 अजमेरी गेट के पास एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस पड़ा है। उसमें बम हो सकता है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। उसकी जांच की गई। उसमें कपड़े थे। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और एयरपोर्ट आदि स्थानों पर बम होने की सूचना झूठी निकल चुकी हैं। 21 अप्रैल को तीन सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी। यह धमकी द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित एसडीएम कार्यालयों को दी गई थी।