
New Delhi : दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने कुख्यात अपराधी आकाश उर्फ़ माली को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 45 लाख रुपये की चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है। बरामदगी में 5 गोल्ड सेट, 1 डायमंड सेट और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी शामिल है। पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि आकाश एक हैबिचुअल क्रिमिनल है, जो पहले भी 16 से ज्यादा केस-स्नैचिंग, लूट, चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है।
थाना इंदरपुरी का बीसी(बैड कैरेक्टर) है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने आसान पैसे कमाने के लिए यह वारदात की। फिलहाल पुलिस उसके बाकी साथियों और शेष माल की तलाश कर रही है।