नई दिल्ली : पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने रविवार काे बताया कि गिरफ्तार बदमाशाें की पहचान संभल उप्र निवासी रिहान और जाफराबाद निवासी सलमान अहमद के रूप में हुई है। जांच में

पता चला है कि पकड़ा गया रिहान पहले एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। सलमान के संपर्क में आने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली एनसीआर में हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने लगा। जबकि सलमान आठवीं तक पढ़ा है। उसका हैंड क्राफ्ट आइटम का कारोबार था, लेकिन दो साल पहले उसे कारोबार में भारी नुकसान हुआ और फिर वह अपने चचेरे भाई नदीम के संपर्क में आया और दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई का कारोबार शुरू किया।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दो बदमाश हाशिम बाबा गैंग के गुर्गों को हथियार की सप्लाई कर रहे है। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी सेक्टर-24 से सबसे पहले रिहान को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आगे आरोपित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सलमान को दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई