New Delhi : बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की बड़ी सफलता, सक्रिय ऑटो लिफ्टर-कम-पिकपॉकेट गिरफ्तार

New Delhi : बाहरी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में सक्रिय ऑटो लिफ्टर-कम-पिकपॉकेटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी तीन चोरी के मामलों में शामिल था। इस गिरफ्तारी से कुल पांच मामलों का खुलासा हुआ है।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (Outer District) सचिन शर्मा, IPS के दिशा-निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई के लिए स्पेशल टीमें लगातार सक्रिय रखी जा रही हैं।

स्पेशल स्टाफ टीम—SI विपिन कुमार, ASI मुरारी लाल, HC शक्ति, HC दीपक और HC विकास—ने इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर रोहित (I/C स्पेशल स्टाफ) के नेतृत्व में और ACP ऑपरेशन जय प्रकाश के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया।

14 नवंबर 2025 की रात रानी बाग क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि वेस्ट एन्क्लेव इलाके में एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर स्कूटी पर घूम रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने ट्रैप लगाकर चौकसी बढ़ाई। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक पीरागढ़ी की ओर से स्कूटी पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोकने का संकेत दिया, लेकिन वह तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर स्कूटी को रोकते हुए आरोपी को मौके पर दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान अंकित, निवासी मुकुंदपुर, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। उसकी तलाशी में चार मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री में पहले से ही तीन चोरी के मामले दर्ज थे।

थाना मंगोलपुरी में आरोपी पर धारा 35(1)(e) एवं 106 BNSS के तहत कार्रवाई की गई। बरामद मोबाइल फोन और स्कूटी को धारा 106 BNSS के तहत कब्जे में लिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी के संभावित नेटवर्क की भी जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें