
New Delhi : बाहरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध और अवैध जुआ गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से हजारों रुपये नकद और जुआ से संबंधित सामग्री भी बरामद की। दोनों मामलों में दिल्ली पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत 2 FIR दर्ज की गई हैं।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (Outer District) सचिन शर्मा, IPS के निर्देश पर सभी थानों के स्टाफ को इलाके में सक्रिय रहने और अवैध जुआ गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे।
थाना राज पार्क की कार्रवाई
14 नवंबर 2025 को हेड कॉन्स्टेबल रविअनंद कुमार और हेड कॉन्स्टेबल दानवीर U-ब्लॉक मंगोलपुरी में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि एक घर के सामने अवैध जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन सतर्कता और फुर्ती दिखाते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान हजारों रुपये नकद और जुआ सामग्री बरामद की गई। इस मामले में FIR संख्या 639/2025 दर्ज की गई।

थाना नांगलोई की कार्रवाई
14 नवंबर 2025 को हेड कॉन्स्टेबल राजीव और हेड कॉन्स्टेबल सुमित नांगलोई क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। MCD पार्क, कैंप नंबर 04 में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में हजारों रुपये नकद और जुआ से संबंधित सामान बरामद किया गया। इस मामले में FIR संख्या 445/2025 दर्ज की गई।















