New Delhi : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन चोरी की स्कूटी बरामद

New Delhi : पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र की पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटियां बरामद की हैं। आरोपी केवल होंडा एक्टिवा स्कूटी ही चोरी करता था। इस कार्रवाई से तीन चोरी के मामले सुलझ गए हैं।

मामला 9 अक्टूबर 2025 का है, जब सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, जो कुछ ही मिनटों में चोरी हो गई। इस संबंध में राजौरी गार्डन थाने में ई-एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। लगातार प्रयासों और गुप्त सूचना के आधार पर 1 नवंबर 2025 की रात करीब 9:50 बजे हेड कॉन्स्टेबल अनूप को जानकारी मिली कि चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी सुभाष नगर के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास आने वाला है। पुलिस ने वहां जाल बिछाया और करीब आधे घंटे की निगरानी के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी (नं. DL3SCZ1478) बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी की पहचान वाशु उर्फ वासु (उम्र 28 वर्ष, निवासी रघुबीर नगर, दिल्ली) के रूप में हुई। आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की और उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की स्कूटियां बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब का आदी है और नशे की हालत में स्कूटियां चुराकर उनके पुर्जे बेच देता है। वाशु पहले भी वाहन चोरी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े तीन मामलों में शामिल रह चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें