नई दिल्ली: ग्लोबल वार्मिंग से निपटने को पेड़ों का सहारा नेताजी का संदेशनई दिल्लीनई दिल्ली: ग्लोबल वार्मिंग से निपटने को पेड़ों का सहारा नेताजी का संदेश

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला विकास समिति के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह नेताजी ने आज बदरपुर क्षेत्र के गौतमपुरी में पेड़ लगाकर लोगों से अपील की कि आप भी एक पेड़ लगाइए, क्योंकि स्वस्थ जीवन शैली के लिए पेड़ आज सबसे अहम जरूरतों में से एक हैं।

उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं है बल्कि उनकी रक्षा भी करनी है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि हम पेड़ तो लगा देते हैं किंतु रक्षा न करने के चलते वे एक-दो साल में खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है।

इसका कारण यह है कि लगातार पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है और बढ़ते पॉल्यूशन को खत्म करने के लिए सबसे सुंदर और एकमात्र विकल्प यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर उन्होंने गौतमपुरी में ही पीने के पानी के लिए एक सरकारी ट्यूबवेल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब इस ट्यूबवेल से पूरे गौतमपुरी इलाके के लोगों को भरपूर पानी मिला करेगा।

ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल