
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बीते दिनों विष्णु गार्डन इलाके में दौरा कर अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई के आदेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फैक्ट्रियों को सील करने के लिए नोटिस भेजा गया, तो इनके संचालक कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की शरण में जा पहुंचे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने साफ कहा है कि अवैध रूप से चलने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। फैक्ट्री संचालक और उनके साथ पक्ष रखने के लिए वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के निवास पर पहुंचा। तमाम बातें सुनने के बाद सांसद ने कहा कि विष्णु गार्डन दिल्ली की सैंकड़ों जींस फ़ैक्ट्रियों को बिना नोटिस सील करने की भाजपा सरकार की साज़िश और ग्राउंड पर हो रहे उत्पीड़न से अवगत हुआ हूँ।
उन्होंने कहा कि छोटे जींस कारोबारियों को टारगेट किया जा रहा है, ताकि लोगों का कारोबार बर्बाद हो सके, इस मुद्दे को देश के संज्ञान में लाने का प्रयास करेंगे, साथ ही फैक्ट्री संचालकों के साथ अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी शिब्ली मंजूर और चेयरमैन वाहिद कुरैशी के साथ लीगल टीम ने भी पीड़ितों की हर संभव कानूनी व राजनीतिक सहायता देने पर चर्चा की विमर्श की जाएगी।
फैक्ट्री संचालकों के समर्थन में उतरे प्रतापगढ़ी की टिप्पणी को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी और दुख दोनों है कि उनको सही और गलत की जगह पैरोकारी के लिए सिर्फ एक धर्म विशेष के लोग ही दिखाई देते हैं। विष्णु गार्डन और अन्य इलाकों में हो रहे अवैध कार्यों में सिर्फ एक ही मजहब के लोग शामिल हैं।
मंत्री सिरसा ने कहा कि वे एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि दिल्ली सरकार किसी भी धर्म विशेष, जाति, मजहब या व्यक्ति को देख कर कारवाई नहीं करती है। अवैध और गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ कारवाई हो रही है। भाजपा सरकार सिर्फ ग़लत और सही मायने रखता है, जो भी अवैध जींस फैक्ट्री चला रहा है, वो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, चाहे जिस जाति-धर्म का हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही बिल्डिंग को सीज कर दिया जाएगा।
मंत्री ने साफ कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध जींस फैक्ट्री नहीं चलेगी। भारत का कानून सभी के लिए बराबर है। बीती 1 जुलाई को दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विष्णु गार्डन इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को लेकर कहा था कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उसके बाद 2 जुलाई की मंत्री सिरसा और उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के साथ इलाके में दौरे करने पहुँच गए थे, जहां का हालात देख उन्होंने अवैध रूप से चल रहे फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पश्चिमी जोन के उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व सैकड़ो से अधिक अवैध जींस रंगाई की फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया, साथ ही कार्यवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा