
नई दिल्ली। दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ की शुरुआत करने के लिए झाड़ू लगाई।
बता दें, दिल्ली की मुख्यमंत्री के द्वारा 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम की घोषणा दिल्ली नगर निगम में की गई थी, जिसे लेकर समस्त दिल्ली में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से आरंभ हो चुका है। दिल्ली के हर क्षेत्र में सफाई अभियान का कार्य आज लगातार जारी रहा। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन जोन में, आज महापौर के द्वारा सफाई अभियान आरंभ करते हुए झाड़ू लगाई गई। समस्त कार्यक्रम में कूड़े के मलबे को जेसीबी से उठाया गया।

जोन के डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही व चेयरमैन सिविल लाइन गुलाब सिंह राठौर ने, दैनिक भास्कर संवाददाता से बात करते हुए बताया कि किस प्रकार से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा संचालित एक महीने के स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सिविल लाइन जोन में महापौर के द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही, डिप्टी कमिश्नर सिविल लाइन ने कूड़े के निस्तारण को लेकर विस्तार से बात की।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी हमें धमकाएं नहीं! चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद के ‘वोट चोरी’ पर कहा- ‘बुलाने पर आते नहीं..’















