New Delhi : निहाल विहार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की वारदात का खुलासा, दो नाबालिग पकड़े गए

  • लूटी हुई स्कूटी बरामद, वारदात में इस्तेमाल ब्लेड भी मिला

New Delhi : बाहरी ज़िला पुलिस के निहाल विहार थाने ने लूट की एक गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल किया गया पेपर ब्लेड बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

घटना कैसे हुई

19 नवंबर की सुबह फूड डिलीवरी करने वाले परमजीत सिंह घर लौट रहे थे। जब वे सैयद नांगलोई गांव के रास्ते चंदर विहार, श्मशान घाट के पास पहुँचे, तो तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने ब्लेड से हमला कर उनकी स्कूटी, मोबाइल फोन, पर्स और 850 रुपये लूट लिए। शिकायत के बाद निहाल विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पीएसआई मोहित, एचसी जय प्रकाश और कॉन्स्टेबल विवेक की एक टीम SHO इंस्पेक्टर शिश पाल के नेतृत्व में गठित की गई। पूरी जांच एसीपी पश्चिम विहार श्री पाटिल स्वगत राजकुमार की निगरानी में की गई।

CCTV फुटेज खंगालने पर तीन संदिग्ध लड़कों की पहचान हुई। इसके बाद स्थानीय स्रोतों को सक्रिय किया गया।

22 नवंबर को सूचना मिली कि दो आरोपी निहाल विहार के RZ यू-टी ब्लॉक के पास देखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि लूटा हुआ मोबाइल फोन उनके तीसरे साथी के पास है और नकद रकम नशे पर खर्च कर दी गई है। दोनों की निशानदेही पर लूटी हुई स्कूटी और पेपर ब्लेड बरामद कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें