
New Delhi : पश्चिमी ज़िले के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पुलिस पोस्ट की टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक घोषित फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी वेस्ट दराडे शरद भास्कर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बंटी सिंह, निवासी अगाहपुर (नोएडा), की गिरफ्तारी के लिए मदनपुर पुलिस पोस्ट प्रभारी एसआई नरेश अहलावत के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। यह पूरी कार्रवाई SHO पंजाबी बाग इंस्पेक्टर संजय दहिया और एसीपी पंजाबी बाग शिवम, आईपीएस की सीधी निगरानी में की गई।
22 नवंबर को हेड कांस्टेबल परवीन और हेड कांस्टेबल दलवीर को आरोपी की तलाश में लगाया गया था। टीम ने लगातार गुप्त जानकारियाँ विकसित कीं और सूचना मिलते ही नोएडा में जाल बिछाया। मौके पर पहुँचकर, मुखबिर की सहायता से पुलिस ने आरोपी बंटी सिंह को धर दबोचा।














