
नई दिल्ली: राजस्थान से आकर दिल्ली एनसीआर में निवास कर रहे लोगों की इकलौती संस्था “राजस्थान मिलेनियम क्लब” ने अपने रजत जयंती वर्ष पर “तीज महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विशेष अतिथि के रूप में निगम पार्षद ऋतु गोयल सम्मिलित हुई। इस मौके पर संस्था द्वारा उन्हें प्रतीक स्वरूप तलवार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा दिल्ली प्रदेश महासचिव विष्णु मित्तल और निगम पार्षद ऋतु गोयल के अलावा क्लब के प्रधान हर्ष जींदगर, महासचिव कैलाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल और पूर्व प्रधान पूरण चंद्र गुप्ता के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आरंभ किया।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षकों के साथ पदाधिकारियों में हर्ष जींदगर, कैलाश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, एस.एन. अग्रवाल, पूरण चंद्र गुप्ता, कैलाश चंद गुप्ता, पूरण चंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, महेश बंसल, बनवारी लाल अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, राधेश्याम बंसल, राजेश सिंघल, अमित मित्तल, अनिल अग्रवाल, सी. एम. अग्रवाल, मनमोहन केजरीवाल, मुकेश खंडेलवाल, विष्णु मंगल, प्रदीप संघी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
विशेष आकर्षण के तौर पर इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली से जानी–मानी एंकर अनामिका के साथ ही मुंबई से युवा गायिका पल्लवी इश्पुनियानी अपने बैंड के साथ आई और अपने गीतों पर सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उपरोक्त कार्यक्रम रोहनी सेक्टर 10 में किया गया। संस्था के संरक्षकों ने हरियाली तीज पर के बारे में उपस्थित महिलाओं से कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष सावन माह में हरियाली तीज का त्योहार मनाते हैं। यह व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए खास होता है। मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत स्त्रियां पति की लंबी आयु व सुखद वैवाहिक जीवन की कामना के साथ करती हैं।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभावशाली कार्य करने वाले व्यक्तियों और दानदाताओं को सम्मानित किया गया। राजस्थानी थीम पर डेकोरेशन के अलावा स्वादिष्ट व्यंजन, झूले, कठपुतली, लाख की चूड़ियां, कुम्हार आदि आकर्षण का केंद्र रहे।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/