New Delhi : जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म से 2 मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

New Delhi : दिल्ली के रेलवे प्लेटफार्मों पर यात्रियों के साथ छीना झपटी और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर लुटेरों पर निगरानी रख धरपकड़ करने में लगी हुई है, लेकिन फिर भी स्टेशनों पर वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन पर हो रही लगातार टीओपीबी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए स्टेशन पर मौजूद रेल सुरक्षाकर्मी आरपीएफ अधिकारियों के निर्देशन में कांस्टेबल मुस्तकीम व संजय मंडल की टीम और जीआरपी के हिमांशु की संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्म परिसर से भागते हुए 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि प्लेटफार्म परिसर पर सो रहे एक यात्री सौरभ जैन की जेब से मोबाइल चोरी कर आरोपी भागने की फ़िराक में थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी आरपीएफ अधिकारियों देता भागते हुए 02 व्यक्तियों को मोबाइल सहित धर दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान का नाम आसिफ उर्फ अंशु उम्र 23 वर्ष निवासी आवारागर्द फुटपाथ मेट्रो स्टेशन सराय काले खां दिल्ली के रूप में हुई है, साथ ही दूसरे आरोपी सागर चतुर्वेदी पुत्र घनश्याम चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंगपुर थाना रायपुरा जिला चित्रकूट के रूप में हुई है, जिस समय टीम ने आरोपियों को पकड़ा था, उस समय प्लेटफार्म पर पीड़ित यात्री भी मौजूद था, जिसकी जेब से उपरोक्त मोबाइल चोरी की गई थी।

थाना जीआरपी निजामुद्दीन द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जीआरपी के इंचार्ज ने बताया कि मोबाइल की कीमत करीब 16000 रुपए की बताई गई है। आरोपियों की निशानदेही मोबाइल को बरामद कर यात्री को सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि इस प्रकार से आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने से यात्रियों ने रेल कर्मचारियों की प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें