नई दिल्ली : भर्ती परीक्षा में फर्जी कैंडिडेट समेत चार गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीएसई की 20 अप्रैल को सुपरिटेंडेंट पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के दौरान साउथ दिल्ली स्थित केआर मंगलम स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे एक फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा है। पुलिस ने फर्जी गिरोह के तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान सचिन, नितिन, बलजिंदर और श्याम सुंदर के रूप में हुई है। चारों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपित नितिन ने बी.टेक किया हुआ है। उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए अन्य तीन आरोपितों से संपर्क किया था। नितिन ने परीक्षा पास करवाने के लिए 15 लाख रुपये दिए थे।

पुलिस के मुताबिक परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. ज्योति गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि स्कूल में सुपरिटेंडेंट और जूनियर सहायक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच करने वाली कंपनी की ओर से उन्होंने बताया कि नितिन नाम के कैंडिडेट की परीक्षा देने के लिए फर्जी कैंडिडेट आया हुआ है। बायोमैट्रिक जांच के दौरान नितिन और परीक्षा देने के लिए पहुंचे शख्स की फोटो नहीं मिल रही है। इसकी जानकारी सीबीएसई भर्ती परीक्षा 2025 के पर्यवेक्षक नियुक्त सुखबीर सिंह को दी गई। जिसके बाद मामले की सूचना सीआर पार्क पुलिस को दी गई। पुलिस ने डॉ. ज्योति की शिकायत पर मामले में केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद आरोपित सचिन को गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई