New Delhi : गीता कॉलोनी में पालतू कुत्ते के काटने पर दो पड़ोसी पक्षों में विवाद

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के थाना गीता कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक रानी गार्डन इलाके में पालतू कुत्ते के काटने को लेकर 2 पड़ोसी पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान झगड़े की स्थिति बन गई, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार, गीता कॉलोनी इलाके में गश्त कर रही एक पीसीआर वैन को सूचना मिली थी कि एक पालतू कुत्ते के काटने को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए है, जिसके बाद कॉल करने वाले की पहचान रिजवान (उर्फ) राजू के रूप की गई, उस युवक ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी नीलम सिंघल के पालतू कुत्ते ने उनके नौकर सार्थक नेगी को काट लिया है। इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।


बताया जा रहा है कि कुत्ते के काटने के बाद 2 पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच नीलम सिंघल, उनकी 17 वर्षीय बेटी, रिजवान और उनकी मां आमने-सामने आ गए, आरोप है कि विवाद बढ़ने पर नीलम सिंघल ने अपने कुछ परिचितों को भी मौके पर बुला लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, लेकिन स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को दोबारा सूचना दी थी, बाद थाना गीता कॉलोनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दोनों पक्षों से पूछताछ की। इस संबंध में शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और चोट पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। हालांकि मौके पर जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के शरीर पर गंभीर या स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर सभी संबंधित लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
हालाकि इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

ये भी पढ़े – शिमला में वार्ड परिसीमन से जुड़ी सभी पुरानी अधिसूचनाएं रद्द

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें