नई दिल्ली : निगम के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए उपमहापौर ने की महत्वपूर्ण बैठक

नई दिल्ली : उपमहापौर जयभगवान यादव ने अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में नगर निगम के विद्यालयों की मरम्मत, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली किताबें और स्टेशनरी, विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपमहापौर जयभगवान यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर-बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही शिक्षा व्यवस्था को निरंतर बेहतर बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है, उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाएं भी प्राप्त करें।

उपमहापौर यादव ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकें, उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि वे शीघ्रता से मरम्मत कार्यों को पूरा करने और शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में तत्परता दिखाएं।

बैठक में तय किया गया कि निगम विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि स्कूल संचालन में किसी प्रकार की कमी न रहे, साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा माहौल प्रदान किया जा सके, उपमहापौर ने कहा कि शिक्षा ही भविष्य है। हम सभी का दायित्व है कि निगम के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मुहैया कराएं।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज