
New Delhi : राजधानी दिल्ली शहर में पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।इस दौरान साउथ-ईस्ट की पुलिस टीम ने सर्च अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में पुलिस टीम ने 28 बदमाशों सहित कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 14 कंट्री मेड पिस्टल, एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस और 16 चाकू बरामद किए गए हैं।
साउथ-ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि जॉइंट सीपी संजय जैन के निर्देश अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा व ईशान भारद्वाज के नेतृत्व में कई एसीपी व एसएचओ और सेल की टीम अभियान में शामिल की गई है। डीसीपी तिवारी ने कहा कि इस प्रकार बदमाशों के खिलाफ कार्यवाई के दौरान बदमाशों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जाएगा, ताकि इलाके में अमन-चैन कायम हो सकें, उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे 6338 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई है।
पुलिस टीम ने करीबन 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा करीब 6 किलो उच्च गुणवत्ता का गांजा, 51 ग्राम हेरोइन, 54 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और तस्करी में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। दिल्ली शहर में क्राइम पर नकेल कसते हुए पुलिस टीम ने जुआ अड्डा चलाने वालों पर छापेमारी कर 13 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही 2 बाइको और 3 मोबाइल सहित 5 आरोपियों को दबोच लिया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में फरार चल रहे 2 आरोपियों को भी दबोच लिया है।