
नई दिल्ली। आउटर जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैस्ट्रॉल लिमिटेड के नकली प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जांच में (डीईयू) ने बोधपुर, बिजापुर, अलीपुर क्षेत्र में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में तैयार नकली तेल पैकिंग सामग्री बरामद की है।
टीम द्वारा छापेमारी में करीबन 239 लीटर तैयार नकली इंजन ऑयल, 304 खाली बोतलें, 3,000 कैस्ट्रॉल बारकोड स्टिकर्स, 706 कैप्स, 11,220 एमआरपी स्टिकर्स, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, उपकरण व नकली उत्पाद तैयार करने में उपयोग होने वाला 1 लीटर ऑरेंज कलर डाई बरामद किया गया है।सभी बरामद प्रोडक्ट एक ब्रांड के नाम पर बनाए जा रहे थे। डीसीपी ने बताया कि (डीईयू) सूचना मिली कि अलीपुर इलाके में कैस्ट्रॉल के नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। सूचना विकसित की गई, जिसके बाद एसीपी नरेंद्र खेड़ी के नेतृत्व व डीईयू टीम की त्वरित कार्रवाई में अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान कैस्ट्रॉल लिमिटेड के अधिकारियों को भी साथ शामिल किया गया, जिससे मौके पर ही उत्पादों की पुष्टि की जा सके, डीसीपी ने बताया कि टीम ने प्रोसीजर का पालन करते हुए फैक्ट्री की तलाशी ली गई थी, जहां पर भारी मात्रा में तैयार नकली तेल, पैकिंग मैटेरियल और निर्माण उपकरण पाए गए, साथ ही समय रहते की गई इस कार्रवाई से नकली इंजन ऑयल की बड़ी खेप बाजार में सप्लाई होने से बच गई है।
डीसीपी स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय भारद्वाज उम्र (27) वर्ष और और दूसरा आरोपी सचिन शर्मा उम्र (22) वर्ष दोनों की सोनीपत हरियाणा जिले के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिछले 6 मह से बोधपुर, बिजापुर, अलीपुर में यह नकली कैस्ट्रॉल उत्पाद तैयार कर दिल्ली के बाजार में सप्लाई कर रहे थे।
इस पूरे मामले में एफआईआर अलीपुर थाने में दर्ज की गई है। टीम द्वारा डीसीपी आगे की जांच जारी है, जिसमें सप्लाई चैन व अन्य संबंधित लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।















