New Delhi : क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, चार साल से फरार साइबर अपराधी गिरफ्तार, नाबालिग से ब्लैकमेलिंग व अश्लील सामग्री फैलाने का आरोप

New Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल (ISC) टीम ने चार साल से फरार चल रहे एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग लड़की को फेसबुक पर फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी सुमित कुमार (28 वर्ष), मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है और फिलहाल नोएडा में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पीएस द्वारका साउथ के POCSO और आईटी एक्ट के एक गंभीर मामले में वर्ष 2021 से फरार था और उसे अदालत द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था।

मामला क्या है:

द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर संख्या 210/2020 में शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को फेसबुक पर उसके पूर्व ट्यूटर के हैक किए गए अकाउंट से एक मैसेज मिला। आरोपी ने उसे झूठे बहाने से एक फिशिंग लिंक भेजा, जिससे उसका अकाउंट हैक कर लिया गया। इसके बाद आरोपी ने डर और धोखे में रखकर पीड़िता से अश्लील तस्वीरें मंगाईं और फिर पैसों की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ और 26 मार्च 2024 को अदालत ने उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया।

पूर्व आपराधिक इतिहास:

आरोपी सुमित कुमार पहले भी साइबर अपराधों में लिप्त रहा है।
उसे मालवीय नगर थाना की एफआईआर संख्या 532/2020 में भी गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसने महिलाओं से यह कहकर ठगी की थी कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। वह उन्हें फिशिंग लिंक भेजकर अकाउंट हैक करता और फिर पैसे की उगाही करता था।

टीम की कार्रवाई:

डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अदित्य गौतम ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी एसीपी रमेश चंदर लांबा की निगरानी और इंस्पेक्टर पंकज मलिक व रोहित कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में एसआई देवेंद्र सिंह, एएसआई मुकेश कुमार, एचसी राजेंद्र सिंह और लेडी कांस्टेबल मंजू शामिल थे।

टीम ने कई महीनों तक आरोपी की तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया तंत्र के जरिए तलाश की। आखिरकार, नोएडा सेक्टर-128 में उसकी लोकेशन ट्रेस की गई।
1 नवंबर 2025 को टीम ने साहपुर गांव, नोएडा स्थित एक वाइन शॉप के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में खुलासा:

पूछताछ में सुमित ने कबूल किया कि जमानत मिलने के बाद वह बिहार के मधुबनी जिले में अपने गांव भाग गया था ताकि गिरफ्तारी से बच सके। हाल ही में उसने नोएडा में नौकरी शुरू की थी और उसे भरोसा था कि पुलिस अब उसे नहीं ढूंढ पाएगी।
उसने बताया कि वह आसान पैसे कमाने के लिए लड़कियों को सोशल मीडिया पर फंसाकर उनके अकाउंट हैक कर ब्लैकमेल करता था।

आरोपी का प्रोफाइल:

नाम: सुमित कुमार

उम्र: 28 वर्ष

निवास: मधुबनी, बिहार

शिक्षा: 12वीं पास (नोएडा, यूपी)

पेशा: हाउसकीपिंग सुपरवाइजर, आईटी कंपनी, नोएडा

मासिक वेतन: ₹18,000

पूर्व आपराधिक मामले:

एफआईआर नं. 210/2020, द्वारका साउथ थाना (POCSO व IT एक्ट)
एफआईआर नं. 532/2020, मालवीय नगर थाना (IPC की धारा 384/354A/506)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें