
New Delhi : राजधानी दिल्ली शहर में चारों तरफ नगर निगम विभाग के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की जा रही है, ताकि पूरा शहर स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाया जा सकें, जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम पश्चिमी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व में विभाग अधिकारी और तमाम कर्मचारी सड़को पर उतर स्वच्छता अभियान चलाकर मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं।
विभाग टीम द्वारा मुख्य सड़को को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है, साथ प्रत्येक वार्डो में कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से कूड़ा-कचरा एकत्रित कर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि हर वार्ड साफ-सुथरा चमकता रहे, पश्चिमी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रत्येक कामो पर विशेष गौर फरमाया गया है। मुख्य मार्गो को अतिक्रमण की समस्याओं से निजात दिलाई गई है। हर वार्ड और प्रत्येक पार्कों में सफाई व्यवस्था का सिलसिला पहले से जारी है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा वार्डो में फॉगिंग कराई जा रही है, ताकि मच्छरों का सफाया किया जा सकें, इसी प्रकार कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव लगातार जारी है।
उपायुक्त कर्नल ने कहा कि विभाग टीम द्वारा शिवाजी मार्ग (राजा गार्डन चौक से द्वारका मोड़ तक) पर मेगा स्वच्छता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया है। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस व्यस्त मार्ग को सुबह 8 बजे से शुरू हुए विशेष अभियान के तहत चमका दिया गया है। अभियान में निगम के कई विभागों ने मिलकर एक व्यापक कार्रवाई की, जिसमें सफाई विभाग के 730 सफाई कर्मचारी, 12 कूड़ा ढोने वाले ट्रक, 72 ट्राइसाइकिल और 48 व्हील बैरो लगाए गए। नतीजा यह रहा कि केंद्रीय और साइड वर्ज पूरी तरह कूड़ा-करकट से मुक्त कर दिए गए। इंजीनियरिंग विभाग ने 120 मीट्रिक टन सीएंडडी वेस्ट और 110 मीट्रिक टन से ज़्यादा अवैध मलबा हटाया, साथ ही 15 अस्थायी शेड और ढांचे भी तोड़े गए। इसी तरह लाइसेंसिंग विभाग ने 350 गलत पार्क किए गए वाहनों पर नोटिस चिपकाए गए हैं, साथ ही
15 अवैध अतिक्रमण हटाने कार्य किया गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग टीम ने 22 जगहों पर खाद्य स्वच्छता छापेमारी की, जिसमें 41 गंदे खाद्य पदार्थ जब्त हुए, साथ ही 19 चालान व 8 नोटिस जारी किए गए, टीम द्वारा डेंगू-चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए मच्छर रोधी धुआं और छिड़काव भी किया गया।
पशु चिकित्सा सेवाओं ने 30 आवारा पशुओं को पकड़ा, जबकि उद्यान विभाग ने हरे कचरे को साफ किया गया है। इसी बीच खतरनाक टहनियों की छंटाई की। स्वच्छता अभियान में कुल 45 अधिकारियों और 1000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया, जिसमें 18 ट्रक, 4 जेसीबी, 3 स्प्रिंकलर, 9 मिनी वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली और 194 तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किए गए, उपायुक्त कर्नल अत्री ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई नहीं है, बल्कि प्रवर्तन और स्वास्थ्य सुरक्षा से भी जुड़ा एक मुद्दा है, क्योंकि शिवाजी मार्ग जोन का सबसे व्यस्त मार्ग है। यहां से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं। ऐसे में यह अभियान स्वच्छ और व्यवस्थित दिल्ली शहर के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। निगम विभाग द्वारा रोजाना कार्यो को होता देख क्षेत्रीय लोग बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।