New Delhi : बीमारियों से बचाव के लिए चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

New Delhi : राजधानी दिल्ली शहर में बरसात खत्म होने के बाद चारों तरफ इलाकों में गंदगी और जमे हुए पानी के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई गई है, जिस कारण डेंगू व मलेरिया और चिकनगुनिया की बीमारियों की समस्या बढ़ सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा जल जनहित बीमारियों से निपटने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, साथ ही विभाग टीम द्वारा युद्ध स्तर से कार्य कर कीटनाशक दवाई छिड़काव का कार्य जोरो-शोरों पर है, ताकि मच्छरो को पनपने से पहले ही नष्ट कर दिया जाए, नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के उपअधिकारी डॉ विशाल सोयम और टीम द्वारा मेगा कार्रवाई सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के उपअधिकारी डॉ विशाल सोयम ने बताया कि उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के निर्देशानुसार निगम के तहत अस्पतालों प्रत्येक वार्डो और यमुना नदी के किनारे सफाई व्यवस्था कर टैंक के माध्यम से एंटी लार्वा दवाई छिड़काव किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा घर-घर जाकर निवासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि बरसात के बाद जल जनित बीमारियों की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। नगर निगम के उच्चाधिकारियों की देखरेख में और पार्षदों की अगुवाई में वार्डों में जनहित में विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।

डॉ सोयम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा रोजाना प्रत्येक वार्ड में स्प्रे कराया जा रहा है, साथ ही नाले-नलियों में कीटनाशक दवाई छिड़काव का कार्य भी लगातार जारी है। विभाग टीम द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है कि पानी की टंकियों और कूलरो की रोजाना जांच कर साफ-सफाई अवश्य करते रहें, साथ ही घरों की छतों पर पानी को इकट्ठा न होने दें, क्योंकि जमे हुए पनियों में मच्छरो के पनपने का प्रकोप बना रहता है, साथ ही गंदगी जमा होने पर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है, जिसको ध्यान में रखकर हुए सफाई व्यवस्था करनी बेहद ही जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग टीम को निर्देश दिए गए हैं कि अगर लोगों के घरों में कूलरो में गंदा पानी और गंदगी नजर आती है, तो बिना देरी करे तुरंत चालान काटे जाएं, क्योंकि लोगों को बीमारियों से बचाने का विभाग अधिकारियों का कर्तव्य है।

डॉ विशाल सोयम ने बताया कि विभाग टीम द्वारा बढ़ती बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाई छिड़काव कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दिल्ली शहर को स्वस्थ और सुंदर बनाया जाए, जिससे लोगों को बीमारियों से निजात मिल सकें,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें