New Delhi : स्लम एरिया के बच्चों को नशे से दूर, खेलों के प्रति रुझान की है जरूरत

New Delhi : बीते दिनों संपन्न हुई राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर हर साल भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन महान मेजर ध्यानचंद की जयंती का प्रतीक है, उसी उपलक्ष मे आज सीमापुरी विधानसभा के अंतर्गत जनता फ्लैट जीटीबी एंकलेव नगर निगम प्राइमरी स्कूल नन्द विहार प्रतिभा विद्यालय मे स्पोर्ट्स फॉर सिटी दिल्ली के बैनर तले राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे घूमधाम से मनाया गया।

इस वर्ष का उत्सव जमीनी स्तर के गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिनमें टीमअप फॉर ट्रांसफॉर्मेशन, पैनम फाउंडेशन, चौकी की पाठशाला जेजीविषा द ह्यूमैनिटी,जनसंदेश और वाई-अल्टीमेट, सलम शौकर शामिल रहे। कार्यक्रम मे शाहदरा उत्तरी जोन के शिक्षा डिप्टी डारेक्टर शिव कुमार शर्मा, क्षेत्रीय निगम पार्षद वीर सिंह पवार, प्रधानचार्य पुनीत, रीना शर्मा,वीरेंद्र कुमार, विनोद पवार,देवन्द्र सिंह रावत का संस्थाओ के अलग अलग पदाधिकारीयों द्वारा सम्मान स्वरूप पौधा भेट कर उनको उपहार दिया। शाहदरा उत्तरी जोन डिप्टी डायरेक्टर शिवकुमार शर्मा के साथ निगम पार्षद वीर सिंह पवार ने बच्चों का हौसला बुलंद करने के लिए उनसे हाथ मिलाकर उनके हाल चाल जाना, साथ ही टॉस कराकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जा।

यही नहीं बच्चो के साथ ग्राउंड पर दो दो हाथ भी आजमाये, जिसके बाद उन्होंने मंच के माध्यम से बच्चों को मोटिवेशनल बातें करते हुए इतना बड़ा आयोजन करने के लिए समस्त एनजीओ को शुभकामनएं दी, उन्होंने कहा की ये बच्चे देश का भविष्य है। यह बच्चे बह बच्चे है, जिनके माँ बाप कूड़ा बीन कर अपना गुजर बसर करते है, साथ ही धीरे धीरे नशे की और अग्रसर हो जाते है। इस संस्थाओ की मदद से सलम एरिया मे रहने वाले बच्चो को नशे को छोड़ खेल के प्रति अग्रसर करना बड़ी बात है। इनमे से ही बच्चे कल भारत का नाम रोशन कर आपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करेंगे, अगर किसी भी प्रकार की कोई मददत की जरूरत हो, तो सेदेव नगर निगम आप सबके साथ खड़ी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें