New Delhi : मुख्यमंत्री ने किया इहबास अस्पताल का निरीक्षण

New Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित इहबास अस्पताल परिसर निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा पहुँच गई, अस्पताल परिसर में अचानक मुख्यमंत्री का दौरा होता देख पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। बता दें कि इहबास अस्पताल परिसर दिमागी रोगों के लिए और शहर के प्रमुख न्यूरोलॉजी सेंटर के रूप में प्रचलित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर की जर्जर स्थिति और इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीर चिंता जताई हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इहबास अस्पताल काफी वर्षों पुराना है। पिछली सरकारों ने न तो डॉक्टरों की स्थिति पर ध्यान दिया था, न ही अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की कोशिश की, लेकिन भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य है कि अस्पताल परिसर में यह बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, आपातकालीन सेवाओं और दवाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मरीजों की सुविधा के लिए जरूरी उपकरण और संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का स्तर बेहतर करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल की वास्तविक स्थिति देखकर बहुत आहत पहुंची है, क्योंकि अस्पताल परिसर की व्यवस्था बेहद ही खराब पाई गई है,लेकिन सरकार का बेहद ही प्रयास रहेगा कि इहबास अस्पताल परिसर को सबसे सुंदर और आधुनिक अस्पताल बनाया जाए, साथ ही नए ब्लॉक और मरीजों की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी,

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ही आईबीएस अस्पताल सहित शहर के अन्य अस्पतालों में भी बड़े पैमाने पर सुधार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें