
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्या शर्मा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिक सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव, उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा, इंजीनियर इन चीफ के.पी सिंह निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष सत्या शर्मा ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं, उन्हें आश्वस्त किया कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनसमस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर जीवन स्तर और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की शीर्ष प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष शर्मा ने क्षेत्र में नाले और नालियों की स्थिति का जायजा लिया गया, साथ ही साफ-सफ़ाई व्यवस्था की समीक्षा भी की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख नालों के साथ ही छोटी नालियों की भी समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, अध्यक्ष द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों और मशीनों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि गलियों और सड़कों पर पानी जमा न हो, इसके लिए नियमित सफाई और नालियों की निगरानी बेहद आवश्यक है। क्षेत्र की समग्र स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नगर निगम सभी जोन में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम किया जाएगा, ताकि जनता को कार्यों का लाभ शीघ्र मिल सके, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जमीनी स्तर पर काम की निगरानी करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली वासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नगर निगम द्वारा विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों का असर जल्द ही जनता को दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/