
New Delhi: दिल्ली के आउटर नॉर्थ ज़िले के बवाना थाना पुलिस ने एक केस को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ओला कैब ड्राइवर से हुई ब्लाइंड कार जैकिंग की गुत्थी को पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में सुलझाने का दावा किया है। पुलिस टीम ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान रोहित उर्फ गोलू (गाँव औचंडी निवासी) और सुरेंद्र उर्फ सोनू (गाँव घोगा निवासी) के रूप में हुई, साथ ही लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार भी बरामद कर ली गई है।
आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद, साथ ही ड्राइवर से छीने गए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज़ भी पुलिस ने बरामद किए,
इसके अलावा पुलिस ने दो अनक्लेम्ड मोबाइल फोन भी जब्त किए, आउटर नॉर्थ ज़िले के डीसीपी हरेश्वर स्वामी की निगरानी की देखरेख मामले को सुलझाया गया है।