नई दिल्ली : एमसीडी के टैगोर गार्डन में स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के उद्देश्य से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। स्वच्छ और सुंदर दिल्ली कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सेवा का कार्यक्रम का आयोजन टैगोर गार्डन में आयोजित की गई। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, उपमहापौर जय भगवान यादव, निगमायुक्त अश्विनी कुमार, उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री और सहायक आयुक्त कमलेश वर्मा सहित अनेक उच्चाधिकारी उपस्थित थे, साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। तत्पश्चात निगम के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री सिरसा सहित अन्य ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए सुंदर दिल्ली का होना बहुत ही जरूरी है।

यह तभी होगा जब हम निगम हो या दिल्ली सरकार उसमें अपनी भागीदारी बनाए रखेंगे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण और जहां तहां कूड़ा कर्कट ना फैलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ विद्यालय रघुवीर नगर के छात्रों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की। नगर निगम पश्चिमी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने कहा कि दिल्ली शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निगम टीम द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे, ताकि दिल्ली शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें