
New Delhi : शाहदरा जिले के कसाईवाड़ा चप्पल मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक समोसा विक्रेता की रेहड़ी पर अचानक आग भड़क उठी। बताया जाता है कि रोज़ाना की तरह वह दुकानदार अपनी रेहड़ी लगाकर समोसे बेच रहा था, तभी उसकी रेहड़ी पर लगे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी रेहड़ी जलकर खाक हो गई। हादसा इतनी जल्दी हुआ कि कुछ ही सेकंड में पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हल्का धुआं निकलने के बाद सिलेंडर अचानक जोर से भभकता है और 10–12 फीट तक आग की लपटें उठने लगती हैं। इस हादसे में समोसा विक्रेता भी झुलस गया।
आश्चर्य की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने तुरंत बचाने की कोशिश नहीं की। इसी दौरान बाजार में मौजूद एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए घायल विक्रेता को तुरंत हेडगेवार आरोग्य संस्थान पहुंचाया। घटना में पास में खड़ी एक स्कूटी भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह हादसा बेहद खतरनाक रूप ले सकता था। चप्पल मार्केट में वर्षों से अवैध पार्किंग की समस्या बनी हुई है, जिससे जगह बहुत तंग हो गई है। हालत ये है कि दो लोग भी मुश्किल से गुजर पाते हैं। आग लगने के दौरान लपटें कई खड़ी गाड़ियों के नीचे तक पहुंच गई थीं। यदि सिलेंडर फट जाता, तो पूरा इलाका बड़ी तबाही का शिकार हो सकता था।















