
New Delhi : दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में 200 गज पर बनी एक 4 बहुमंजिला इमारत गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई, गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ था, तो उस समय इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इमारत के आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गई, बता दें कि जैसे ही दमकग विभाग को घटना की सूचना मिली, तो दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पास की एक इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ टीम समेत अन्य सरकारी एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं, साथ ही मलबे को हटाने का कार्य भी किया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब इमारत इतनी पुरानी और जर्जर हालत में थी, तो जानकारी होने के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस इमारत को विभाग द्वारा पहले ही गिराया जा सकता था, जिससे आसपास के मकानों को सुरक्षित किया जा सके, फिलहाल मलबे को पूरी तरीके से हटाने के बाद ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि माला में कोई युवक मलबे में दवा हुआ तो नहीं है।
दिल्ली नगर निगम सिविल लाइन जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही ने बताया कि अधिशासी अभियंता के नेतृत्व टीम द्वारा पुरानी इमारतों को चिंचित कर कार्यवाई की जा रही है, जिस इमारत में हादसा हुआ है, वो इमारत पंजाब बस्ती इलाके में स्थित है, जोकि विभाग टीम द्वारा पहले ही खाली करा ली गई थी, जब टीम द्वारा इमारत की जांच की गई थी, तो पता चला कि इमारत कई साल पुरानी और जर्जर हालत पाई गई थी, जिसके बाद विभाग द्वारा इमारत को 21 अगस्त को खतरनाक घोषित कर खाली करा दिया गया था, क्योंकि स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाली करा दी गईं थी। इस प्रकार विभाग टीम द्वारा प्रत्येक वार्डो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही पुरानी और अवैध इमारतों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है।