नई दिल्ली : करावल नगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 21 वर्षीय युवती की मौत, चालक फरार

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक (21) वर्षीय युवती की मौत हो गई, इस हादसे के बाद घटनास्थल पर ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है, जिसके बाद फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि करावल नगर थाना पुलिस को सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल जोहरपुर नाला और शिव विहार तिराहा के बीच पहुंच गई, जिसके बाद घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवती अपने पिता के साथ स्कूटी पर जा रही थी। तभी रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में युवती की मौत हो गई, हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
डीसीपी मिश्रा ने बताया कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित भिजवा दिया है। करावल नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की सटीक जानकारी मिल सके,

चश्मदीदों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवती ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें