फाइनल मैच को लेकर नया बवाल, अब घटिया हरकत पर उतरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक नई कहानी गढ़ने में जुट गया है। हाल ही में दोनों टीमें दुबई में इस खिताबी मुकाबले में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप अपने नाम किया। हालांकि खिताब जीतने के बाद भी पीसीबी अब ऐसे आरोप लगा रहा है, जिनका मैच के दौरान कोई ठोस आधार नजर नहीं आया। पीसीबी इस मामले को जबरन तूल देते हुए आईसीसी तक ले जाने की तैयारी कर रहा है।

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारत का प्रदर्शन इस मुकाबले में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और पाकिस्तान ने मैच अपने नाम कर लिया। इसी बीच पीसीबी का दावा है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कथित तौर पर भड़काऊ व्यवहार किया। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर वह आईसीसी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।

रविवार को खेले गए इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ मौकों पर हल्की बहस जरूर देखने को मिली थी। हालांकि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा की तरह मैच से पहले और बाद में आपस में हाथ नहीं मिलाए, जो इस बार कोई बड़ा मुद्दा नहीं बना। मैच के बाद पाकिस्तान की अंडर-19 टीम जब स्वदेश पहुंची, तो उसने पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और इसके बाद सेना प्रमुख असीम मुनीर से भी भेंट की।

इसी दौरान पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ऐसा बयान दिया, जिसने विवाद को और हवा दे दी। नकवी ने आरोप लगाया कि फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से आईसीसी में शिकायत की जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज खान भी भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर नाराजगी जता चुके हैं। उनका कहना था कि भारतीय खिलाड़ी मैच के दौरान खेल भावना के अनुरूप व्यवहार नहीं कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें