
हरियाणा : हरियाणा राज्य ओलिंपिक खेलों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा ओलिंपिक संघ (HOA) पहले उस समय विवादों में घिर गया था, जब इसके प्रमुख ने घोषणा की थी कि खेल विभाग राज्य ओलिंपिक खेलों में प्रतिभागियों को उनके प्रमाणपत्रों के आधार पर खेल ग्रेडेशन प्रमाणपत्र जारी करेगा। अब दो खेल संघों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 12 खेलों को प्रतियोगिता में शामिल करने की मांग की है।
हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन को निर्देश देने की मांग की है कि 2 से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले 27वें हरियाणा राज्य ओलिंपिक खेलों के अस्थायी कार्यक्रम में ताइक्वांडो, ड्रैगन बोट, खो-खो, शतरंज, जिम्नास्टिक, आधुनिक पेंटाथलॉन, आइस स्केटिंग सहित 10 अन्य खेल विधाओं को जोड़ा जाए।














