नेतन्याहू का ऐलान….जब तक हमास का अंत नहीं होता, गाजा में युद्ध नहीं रुकेगा : कहा-हम पूरी ताकत के साथ….

तेल अवीव । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि जब तक हमास पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, गाजा में चल रहे युद्ध को किसी भी सूरत में रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के बदले अस्थायी युद्धविराम संभव है, लेकिन युद्ध का समापन नहीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में नेतन्याहू ने घायल सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा, “हम गाजा में पूरी ताकत के साथ घुसने वाले हैं, ताकि मिशन पूरा किया जा सके। इसका मतलब है हमास को खत्म करना।” उन्होंने दोहराया कि अगर हमास कुछ और बंधकों को रिहा करता है, तो इजरायल उन्हें ले लेगा, लेकिन युद्ध की रणनीति नहीं बदलेगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि “हम कुछ समय के लिए संघर्षविराम कर सकते हैं, लेकिन अंत तक लड़ाई जारी रहेगी।”

दूसरी ओर, हमास का कहना है कि वह बचे हुए बंधकों को तभी रिहा करेगा जब इजरायल, और फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा करे। साथ ही, गाजा से अपनी सेना हटाए और और एक स्थायी युद्धविराम की घोषणा करे।

ऐसे में नेतन्याहू के इस बयान से गाजा संघर्ष को लेकर चल रही संभावित युद्धविराम वार्ताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। खासकर ऐसे समय में जब हमास ने सोमवार को अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रिहा किया था। ट्रंप वर्तमान में पश्चिम एशिया दौरे पर हैं, हालांकि वह इजराइल नहीं जा रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे