नेतन्याहू ने ट्रंप को ललकारा, कहा- ‘इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं… खुद की सुरक्षा कर सकता है’

Israel : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निरंतर प्रयासों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही समय में गाजा में सीजफायर टूटने की आशंका बढ़ गई है। इस मुद्दे पर आगे की चर्चा के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बातचीत की।

दोनों नेताओं की बैठक समाप्त होने के बाद, नेतन्याहू ने बड़ा बयान देते हुए अमेरिका पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है, बल्कि अपनी सुरक्षा खुद तय करता है।

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस बयान को लेकर ट्रंप प्रशासन में चिंता जताई जा रही है कि क्या नेतन्याहू गाजा समझौते से पीछे हट सकते हैं। यदि ऐसा हुआ, तो फिर से गाजा में बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ने का खतरा है। ट्रंप के करीबी और इस बातचीत में शामिल जेडी वेंस ने कहा कि गाजा में शांति कायम रखना बहुत बड़ी चुनौती है।

नेतन्याहू का बड़ा बयान

नेतन्याहू ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा, “इजरायल अमेरिका का गुलाम या अधीन देश नहीं है। कुछ लोग समझते हैं कि अमेरिका ही इजरायल को नियंत्रित करता है, जबकि कुछ का मानना है कि इजरायल अमेरिका को। ये बातें बकवास हैं। इजरायल और अमेरिका मजबूत साझेदार हैं, और हमारा गठबंधन क्षेत्र को बदल रहा है।”

जेडी वेंस ने क्या कहा?

जेडी वेंस ने कहा, “हम इजरायल को सहयोगी के रूप में देखते हैं, और हमें उम्मीद है कि अब्राहम समझौते का विस्तार क्षेत्रीय स्थिरता लाएगा, जो लंबे समय तक कायम रहेगी।”

यह भी पढ़े : ‘जानलेवा है दिवाली का ये खिलौना’, मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन ने छीनी 122 बच्चों की आंखें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें