
लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे त्यौहारों को देखते हुए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलायेगा। गोमती नगर स्टेशन से ट्रेन संख्या 05314/05313 गोमती नगर-महबूबनगर,ट्रेन संख्या 05325/05326 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार ,ट्रेन संख्या 05314/05313 गोमती नगर-महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचालन गोमती नगर से 28 सितम्बर से 2 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा महबूबनगर से 29 सितम्बर से 03 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 7, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 8 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
इसी तरह से ,ट्रेन संख्या 05325/05326 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन गोमती नगर से 27 सितम्बर से 01 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 सितम्बर से 02 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में जीएसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम