गाजियाबाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली : सिर पर हथौड़े से किए ताबड़तोड़ वार, जमीनी विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम

[ मृतक की फाइल फोटो ]

  • हॉस्पिटल ने इलाज के दौरान मौत
  • 42 लाख की 2011 में बिकी थी जमीन
  • बटवारे को लेकर चल रहा था परिवार में विवाद
  • हत्या आरोपी पुलिस हिरासत में

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक को उसके ही सगे भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते पहले लोहे का हथौड़ा सिर में मारकर फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या आरोपी भतीजे को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अब्दुल सत्तार का अरोप है कि 2011 में ढाई बीघे जमीन को सनसिटी को बेच दिया गया था। जिसका मुआवजा करीब 42 लाख रुपये मिल गया था। जिसका बटवारा हो गया था। मगर असलम और उसका पुत्र तालिब डासना लुहारों वाली मस्जिद के पास वाले पुश्तैनी मकान को भी लेने का दबाव डाल रहे थे और आए दिन विवाद भी करते है।

कई बार इस मामले में परिवार में पंचायत भी हुई पर इन लोगों का कहना था कि किसी दिन तुम्हारी हत्या कर देंगे और इसी उद्देश्य के चलते असलम के पुत्र तालिब ने मेरे बेटे 27 वर्षीय अफजाल की सिर में भारी वस्तु से हमला कर गोली मारकर हत्या कर दी। मुझे भी अपनी जान का खतरा है। मुझे जानकारी मिली कि तालिब और उसके पिता द्वारा रफीकाबाद कॉलोनी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मेरे द्वारा इस मामले में पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया है और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

मृतक अफजाल के ससुराल पक्ष के इसरार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हमारे रिश्तेदार अफजाल कि उनके ही परिवार में झगड़ा और विवाद होने के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई है । डेढ़ वर्ष पूर्व दादरी से उनका निकाह हुआ था और उनके एक वर्ष का बच्चा है।

एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि रफीकाबाद थाना क्षेत्र मसूरी से दो बजे एक 29 वर्षीय अफजाल के शव के संबंध में सूचना प्राप्त हुई मौके पर फील्ड यूनिट को भेजकर शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया एवं मौके से 315 बोर खोखा भी प्राप्त हुआ है। इस घटना से सम्बन्धित तालिब जो कि मृतक का भतीजा है। उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर